Shilpgram Festival 2021 Schedule

Duration: - 10 Days (21 से 30 दिसंबर 2021)

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से 21 दिसंबर से हवाला गांव स्थित शिल्पग्राम में शिल्पग्राम उत्सव-2021 का आगाज होगा जो कि 30 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगा।

जिसमे में 25 राज्यों के लोक कलाकार और शिल्पकार भाग लेंगे। शिल्प और कला के उत्सव शिल्पग्राम इस बार 25 राज्यों से 300 शिल्पकार और 8 राज्यों से कलाकार मेले में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.| इस मेले का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल कनराज मिश्र द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर राज्य के कला एवं संस्कृति मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला भी उपस्थित रहेंगे

प्रमुख आकर्षण:

  • 21 दिसंबर उद्धघाटन समारोह रंगमंच कलांगन, जम्मू कश्मीर, यूपी, असम, मणिपुर, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा
  • 22 दिसंबर जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश, असम, मणिपुर, महाराष्ट्र, गुजरात , गोवा और राजस्थानी लोक संगीत एवं नृत्य
  • 23 दिसंबर महाराष्ट्र की लोक कलाओ का प्रदर्शन
  • 24 दिसंबर महाराष्ट्र की लोक कलाओ का प्रदर्शन
  • 25 दिसंबर गुजरात की लोक कलाओ का प्रदर्शन
  • 26 दिसंबर गुजरात की लोक कलाओ का प्रदर्शन
  • 27 दिसंबर गोवा की लोक कलाओ का प्रदर्शन
  • 28 दिसंबर गोवा की लोक कलाओ का प्रदर्शन
  • 29 दिसंबर कत्थक एवं लावणी जुगलबंदी
  • 30 दिसंबर कथा एवं लोक प्रस्तुतियां

शिल्पग्राम मेले में प्रवेश के लिए आधारकार्ड और वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य (Aadhar card & Covid vaccination certificate are mandatory)